Advertisment

SCHOOL BIG BREAKING: 24 अप्रैल से सभी स्कूल रहेंगे बंद,भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला

बता दें यह फैसला स्कूल शिक्षा विभाग ने  लिया है और इसके लिए आदेश जारी कर दिये हैं।  वहीं इस आदेश में बताया गया है कि सारे स्कूल दोबारा  15 जून से खुलेंगे वहीं यह फैसला प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा ।

author-image
Gourav Sharma
SCHOOL BIG BREAKING: 24 अप्रैल से सभी स्कूल रहेंगे बंद,भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला

RAIPUR : छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से सभी स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने यह फैसला  भीषण गर्मी को देखते हुए  लिया है।बता दें यह फैसला स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया है और इसके लिए आदेश जारी कर दिये हैं। वहीं इस आदेश में बताया गया है कि सारे स्कूल दोबारा  15 जून से खुलेंगे वहीं यह फैसला प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा ।

Advertisment

[caption id="attachment_118762" align="alignnone" width="859"]publive-image SCHOOL BIG BREAKING[/caption]

देखें वीडियो-

सभी स्कूलों पर है यह फैसला प्रभावी

प्रशासन ने बताया कि  सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 24 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। यह फैसला भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया है।15 जून से दोबारा स्कूल खुलेंगे।

#BANSALADON क्लिक करें लिंक पर

जब नेहरू जी के लिए नहीं बजी थीं तालिए...नाराज हुए थे सिंधिया से

Advertisment
चैनल से जुड़ें